यमन पर सऊदी आक्रमण की बर्बरता कैमरे की नज़र से, अब तक एक लाख से अधिक बेघर

सऊदी अरब और गठबंधन देशों के यमन पर जारी हमलों में अब तक जहां हज़ारों यमनी नागरिकों की मौत हुई हैं वही एक लाख से अधिक बेघर हुए हैं।

टीवी शिया यूनीसेफ ने भी कहा सऊदी अरब के इन हमलों में अब तक कम से कम 74 बच्चों की मौत हो चुकी हैं।

यमन में यूनीसेफ के प्रतिनिधि जूलियन हार्न्स ने भी एक बयान जारी करके कहा है कि इन हमलों के कारण दक्षिणी यमन में पानी की सप्लाई बंधित हुई हैं और कम से कम 500 लोग मारे गये हैं।

स्पष्ट रहे कि सऊदी अरब ने यमन के इस्तेफ़ा दिये राष्ट्रपति मंसूर हादी को दोबारा सत्ता में लाने के लिये पिछले दो सप्ताह से यमन पर हवाई आक्रमण जारी कर रखा है जिसमें यमन की मूलभूत सेवाओं को अरबों डालरों की हानि हुई है।

हम आपके सामने वहाबी सऊदी अरब के बर्बर हमलों की कुछ तस्वीरें पेश कर रहे हैं।

नई टिप्पणी जोड़ें