यमन, अंसारुल्लाह ने सऊदी अरब से बातचीत के लिये रखी शर्त
यमन के अंसारुल्लाह जनांदोलन ने कहा है कि यदि सऊदी अरब यमन के विरुद्ध अतिक्रमण बंद करे तो वह उसके साथ वार्ता के लिए तैयार है।
अंसारुल्लाह की राजनैतिक परिषद के प्रमुख सालेह सम्माद ने सोमवार को रोएर्टज़ से बात करते हुए कहा कि यदि यमन पर सऊदी अरब का अतिक्रमण और उसके हमले बंद हो जाते हैं तो यह आंदोलन शांति वार्ता आरंभ करने के लिए तैयार है किंतु शर्त यह है कि वार्ता ऐसे पक्षों की देख-रेख में आरंभ हो जिन्होंने यमनी राष्ट्र के विरुद्ध शत्रुतापूर्ण नीति न अपनाई हो। उन्होंने दक्षिणी यमन पर क़ब्ज़े के लिए अंसारुल्लाह के प्रयासों की ख़बर का खंडन किया और कहा कि अंसारुल्लाह जनांदोलन की गतिविधियां, अलक़ाएदा के आतंकियों के ख़तरों का सामना करने पर केंद्रित हैं।
अंसारुल्लाह की राजनैतिक परिषद के प्रमुख सालेह सम्माद ने कहा कि यमन के लोग भगोड़े राष्ट्रपति अब्द रब्बोह मंसूर हादी की स्वेदश वापसी के विरोधी हैं जो यमन से फ़रार हो कर सऊदी अरब पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि यमन के दक्षिणी क्षेत्रों की जनता अपने मामलों का संचालन स्वयं करेगी और देश के भविष्य के राजनैतिक मंच पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
नई टिप्पणी जोड़ें