बहरैन में मेहराब आन्दोलन + तस्वीरें
बहरैन के लोगों ने मेहराब आन्दोलन को जारी रखते हुए आले सऊद और आले ख़लीफ़ा के हाथों गिराई गई मस्जिदों में नमाज़ पढ़ी।
टीव शिया अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार अलरंज सिटी के लोगों ने मस्जिदे “अलअलवियात” के स्थान पर “शेख़ अलफ़ाज़िल अलज़ाकी” की इमामत में ज़ोहर और अस्र की नमाज़ पढ़ी।
अलज़हरा (स) सिटी के लोगों ने भी मस्जिदे “अबूतालिब” (अ) के स्थान पर ज़ोहर और अस्र की नमाज़ जमाअत से अदा की।
मग़रिब और इशा की नमाज़ भी “ऐन रस्तान” नामक मस्जिद में “आली” सिटी में और “अलज़हरा” सिटी की “फ़िदक अलज़हरा” मस्जिदों में पढ़ी गई।
बहरैन के लोगों ने आले सऊद और आले ख़लीफ़ा के हाथों गिराई गई मस्जिदों में नमाज़ पढ़ के अत्याचारी शासन को यह बता दिया है कि वह इन पवित्र स्थानों का अब भी सम्मान करते हैं और करते रहेंगे।
ज्ञात रहे कि पिछले चार सालों से आले ख़लीफ़ा सरकार ने आले सऊद की सहायता से बहरैन के लोगों पर अत्याचार जारी कर रखें हैं और बहरैन में उनका दमन किया जा रहा है और इसी दमन की एक कड़ी में आले ख़लीफ़ा ने बहरैन में सैकड़ों मस्जिदों को गिरा दिया है।
नई टिप्पणी जोड़ें