सऊदी अक्रमणकारी विमानों को देखती बच्ची + तस्वीरें
यमन मीडिया ने आसमान में देखते एक बच्चे की तस्वीर प्रकाशित की है और कहा है कि यह घबराई हुई बच्ची आक्रमणकारी सऊदी विमानों को देख रही है।
टीवी शिया यह बच्ची अपने परिवार के साथ सऊदी अरब और गठबंधन की तरफ़ से होने वाले हमलों से बचने के लिये एक गुफ़ा में छिपी हुई है।
यमन प्रेस ने बताया है कि इस बच्ची की तस्वीर सोशल मीडिया पर जारी करके कहा गया है कि यह बच्ची गुफ़ा के द्वार पर खड़ी अपनी घबराई आँखों के साथ सऊदी विमानों के हमले को देख रही है।
स्पष्ट रहे कि सऊदी गठबंधन विमानों ने आज छठें दिन भी लगातार यमन की राजधानी पर हमले जारी रखे, इसी प्रकार तअज़ और अलहदीद शहरों पर भी हमला किया है।
अन्तर्रष्ट्रीय अप्रवासी संगठन ने बताया है कि सोमवार के दिन सऊदी गठबंधन ने उत्तरीय यमन में एक शरणार्थी कैंप पर हमला किया जिसमें कम से कम 45 लोग मारे गए हैं।
स्पष्ट रहे कि वहाबी देश सऊदी अरब ने एक गठबंधन बनाकर यमन के ग़रीब और बेक़ुसूर लोगों पर केवल इसलिये हमले जारी कर रखें हैं कि वह लोकतंत्र चाहते हैं और उन्होेने इसके लिये आन्दोलन चला रखा है, लेकिन बादशाह शासित देश सऊदी अरब नहीं चाहता है कि उसका पड़ोसी देस यमन लोकतंत्र शासित हो।
नई टिप्पणी जोड़ें