सऊदी अरब के हमले में यमन में अब तक 173 लोगों की मौत
सऊदी अरब और गठबंधन देशों की तरफ़ से यमन पर जारी हमलों में अब तक 173 लोगों के मारे जाने की सूचना मिली है।
टीवी शिया यमन के स्वास्थ मंत्रालय की तरफ़ से प्राप्त समाचार के अनुसार सऊदी अरब की सेना द्वारा यमन के बेक़ुसूर लोगों पर जारी हमलों में अब तक 173 लोग मारे जा चुके हैं।
इसी प्रकार पता चला है कि आज के दिन किये जाने वाले हमलों में 30 यमनी नागरिकों की अलहदीदा क्षेत्र में मौत हुई है।
स्पष्ट रहे कि सऊदी अरब की सेना ने चार दिन पहले से यमन पर हवाई हमले जारी कर रखे हैं।
ईरान, इराक़ रूस, हिज़्बुल्लाह आदि ने इन हमलों की निदां की है।
हिज़्बुल्लाह के महासचिव हसन नसरुल्लाह ने कहा कि यमन पर सऊदी हमले ने एक बार फिर यह दिखा दिया है कि सऊदी हुकूमत की निगाह में देशों की जनता का कोई महत्व नहीं है, यह एक तानाशाह हुकूमत है जो केवल तानाशाहों का साथ देना जानती है, जैसे उसने मिस्र में हुस्नी मुबारक और लीबिया में ग़द्दाफ़ी का साथ देकर दिखाया और अब यमन के बेक़ुसूर लोगों पर हमला करके अपनी पृव्रति दिखा दी है।
नई टिप्पणी जोड़ें