अलअलम से भी सेना ने आतकंवादियों को खदेड़ा।
इराक़ के सलाहुद्दीन प्रांत की परिषद के सदस्य ख़ालिद जेसाम ने कहा है कि इराक़ी सेना ने तिकरीत के पूर्वी क्षेत्र अलअलम को आईएसआईएल के नियंत्रण से स्वतंत्र करा लिया है।
ख़ालिद जेसाम ने कहा कि वर्तमान समय में इराक़ी सेना ने तीन ओर से तिकरीत का परिवेष्टन कर रखा है। तिकरीत नगर की स्वतंत्रता और सलाहुद्दीन प्रांत को आतंकियों से स्वतंत्र कराने की कार्यवाही, पिछले सप्ताह से प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी के आदेश से आरंभ हुई है। अबतक इराक़ी सेना ने आईएसआईएल के नियंत्रण से अद्दूर, मकीशफ़ तथा अल्बूअजील नगरों और सैकड़ों गावों को स्वतंत्र करा लिया है।
उधर सूचना है कि अंबार प्रांत के पश्चिमी क्षेत्र अलक़ायम पर इराक़ी सेना के हवाई हमलों में आईएसआईएल का सैन्य ट्रेनिंग विभाग हो गया और उसके 60 आतंकी मारे गये।
इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार इराक़ी गृहमंत्रालय के प्रवक्ता साद मअन ने कहा कि इन हमलों में तकफ़ीरीह आतंकियों को भारी हानि हुई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इन हमलों में आतंकियों के शस्त्रागार और बड़ी संख्या में सैन्य उपकरण नष्ट हुए। दूसरी ओर इराक़ के विदेशमंत्री ने सुरक्षा परिषद से अपील की है कि वह भी तकफ़ीरी आतंकियों का मुक़ाबला करने के लिए कार्यवाही करे। इब्राहीम जाफ़री ने कहा कि तकफ़ीरी आतंकियों का मुक़ाबला करने में अरब देशो के मध्य एकता बहुत आवश्यक है। इब्राहीम जाफ़री ने कहा कि सुरक्षा परिषद के स्थाई सदस्य देशों को तकफ़ीरी आतंकियों के मुक़ाबले में रणनीति बनानी चाहिए।
नई टिप्पणी जोड़ें