सुन्नी रक्षामंत्री पहुँचे सामर्रा की ज़ियारत को + तस्वीरें


इराक़ के रक्षामंत्री सामर्रा शहर में आते ही असकरियैन (दसवें और ग्यारहवें) रौज़े पर पहुँचे

टीवी शिया, इराक़ के रक्षामंत्री ख़ालिद मुतअब अलअबीदी सामर्रा शहर पहुँचे और इमामों के रौज़ों की ज़ियारत और नमाज़ अदा करने के बाद सेना के अधिकारियों से मुलाक़ात की।

इसी प्रकार वह स्वंयसेवकों से भी मिले और सुरक्षा बलों का समर्थन और उनकी सहायता करने के लिये उनका धन्यवाद किया।

इराक़ी लोगों ने रक्षामंत्री के इस कार्य की सोशल मीडिया पर सराहना की है और कहा है कि उनका यह कार्य शिया सुन्नी मतभेद फैलाने वालों के मुंह पर ताला लगा देगा।

स्पष्य रहे कि इराक़ के रक्षामंत्री ख़ालिद मुतअब अलअबीदी सुन्नी हैं।

नई टिप्पणी जोड़ें