इराक़ी स्वंयसेवकों ने चर्च से हटाई गई सलीब को दोबारा गलाया + चित्र


स्वंयसेवको ने ISIS के आतंकवादियों द्वारा एक चर्च से उखाई गई सलीब को दोबारा उसके स्थान पर लगा दिया।

टीवी शिया इराक़ी न्यूज़ एजेंसी नून के बताया है कि स्वंयसेवकों ने एक ईसाई शहर से आतंकवादियों को खदेड़ने के बाद यह कार्य किया है।

इराक़ी सुरक्षा बलों ने पिछले रविवार से सलाहुद्दीन प्रांत में आतकंवादियों के सफाये के लिये बड़ा अभियान छेड़ रखा है।

नई टिप्पणी जोड़ें