आतंकवादियों के विरुद्ध इराक़ी सेना का बड़ा अभियान जारी / एक तेल मैदान को आज़ाद कराया

इराक़ी सुरक्षा अधिकारी ने सलाहुद्दीन प्रांत में कहाः सुरक्षा बलों ने इस प्रांत के अजील तेल मैदान पर कंट्रोल कर लिया है।

टीवी शिया अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार उन्होंने कहाः सुरक्षा बलों ने अलदूर क्षेत्र में सैन्य गलियारे में हमला किया है।

उन्होंने अपना नाम न लिये जाने की शर्त पर कहाः सेना और स्वंयसेवक जो हश्दुल शअबी के नाम से प्रसिद्ध हैं ने ISIS के आतंकवादियों के खदेड़ने के बाद इस तेल मैदान पर क़ब्ज़ा किया है।

दूसरी तरफ़ सलाहुद्दीन प्रांत में सैन्य अभियान के एक कमांडर ने बतायाः सुरक्षा बलों ने उत्तरीय सामर्रा के कुछ क्षेत्र से आतंकवादियों को मार भगाया है।

उन्होंने कहाः अलदूर की एक कालोनी से आतंकवादियों को भगाने की कार्यवाही आरम्भ हो चुकी है और इस क्षेत्र में इराक़ी सेना तोपख़ाने, हवाई सेना के साथ मिलकर अलअज़ीम पहुँचने के लिये बीच में पड़ने वाले सारे गाँवों को साफ़ करने की तैयारी में है।

इराक़ी सेना ने दसियों आतंकवादियों को मौत के घाट उतारने के साथ ही अलदूर की कालोनी को आतंकवादियो से आज़ाद करा लिया है, इस अभियान में स्वंयसेवक दल के 33 लोग घायल हुए हैं।

नई टिप्पणी जोड़ें