जानें ISIS का जल्लाद लंदन में कहा रहता है + तस्वीरें

आतंकवादी संगठन ISIS के एक जल्लाद का नाम समाने आने के साथ ही बिर्टेन की मीडिया लंदन में उसके रहने को कवर करने के लिये पहुँची।

मोहम्मद अमवाज़ी ISIS का एक जल्लाद है जिसका नाम वाशिंग्टन पोस्ट ने फ़ाश किया था जिसने कई लोगों का गला काटा है।

इस समाचार पत्र के अनुसार इस व्यक्ति का वास्तविक नाम मोहम्मद अमवाज़ी है जो कि ब्रिटेन में पश्चिमी लंदन का रहने वाला है।

अमवाज़ी ने कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में मास्टर किया है और यह एक अमीर कुवैदी घराने से संबंध रखता है और पश्चिमी लंदन का निवासी है।

लंदन की पुलिस ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार किया है।

आतंकवाद विरोधी दस्ते के एक अधिकारी रिचर्ज वाल्टन ने कहाः अबी तक हमने किसी की पहचान नहीं की है इसलिये इस बारे में कोई नहीं जानकारी नहीं दे सकते हैं।

अमरीकी समाचार पत्र वाशिंग्टन पोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में लिखाः अमवाज़ी ने 2012 सीरिया की यात्रा की और ISIS से मिल गया।

अमवाज़ी या जान जिहादी पहली बार उस समय प्रकट हुआ था जब उसने अमरीकी रिपोर्टर जोम्स की हत्या की थी उसके बाद वह दूसरे अमरीकी रिपोर्टर स्टीवन की हत्या की वीडियों में भी दिखाई दिया फिर वह बिर्टेन के बचावकर्ता डेविच और टैक्सी ड्राईवर एलेन और पीटर की हत्या के समय भी दिखाई दिया।

वह घर जहां यह आतंकवादी रहता है।

वह यूनिवर्सिटी जहां वह पढ़ता था।

नई टिप्पणी जोड़ें