सीरिया के ज़ैनबिया में कार बम धमाका
टीवी शिया अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार एक बम लगी कार जिसका पुलिस पीछा कर रही थी में दमिश्क के ज़ैनबिया के प्रवेश द्वार पर धमाका हुआ है।
ज़ैनबिया के प्रवेश द्वार पर होने वाले इस कार बम धमाके में कई लोगों की मौत हुई है और कुछ घायल हुए हैं।
सीरिया के सुरक्षा बल इस कार में धमाके से पहले उसका पीछा कर रहे थे जिसमें ज़ैनबिया क्षेत्र के प्रवेश द्वार पर धमाका हुआ है।
नई टिप्पणी जोड़ें