ISIS ने ईरानी राजदूत के घर पर हमले को स्वीकारा

लीबिया की राजधानी त्रिपोली में ईरान के राजदूत के निवास स्थल के बाहर दो बम धमाके हुए हैं। इन धमाकों के परिणाम स्वरूप ख़ाली इमारत को बहुत कम नक़सान हुआ है।

त्रिपोली में सुरक्षा एजेंसी के प्रवक्ता इसाम अल-नास के मुताबिक़, एक धमाका सुरक्षा द्वार के बाहर हुआ, जबकि दूसरा इमारत के परिसर में हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक़, इस हमले में कोई जानी नुक़सान नहीं हुआ है।

लीबिया में जारी अशांति के मद्देनज़र ईरान ने इस अफ़्रीक़ी देश में कोई स्थायी कूटनयिक तैनात नहीं किया है।

अभी तक किसी व्यक्ति या गुट ने इस हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार नहीं की है।

लीबिया में 2011 की क्रांति के बाद से कि जिसके परिणाम स्वरूप पूर्व तानाशाह मोअम्मर क़ज्ज़ाफ़ी को सत्ता से बेदख़ल कर दिया गया था, इस देश में हिंसा और अराजकता का दौर जारी है।

लीबिया में संकट की शुरूआत के बाद से कई दूतावासों पर हमले हो चुके हैं।

नई टिप्पणी जोड़ें