सऊदी मुफ़्ती का यह फ़तवा सुन लोटपोट हो जाएंगे आप

एक सऊदी धर्मगुरु ने पृथ्वी के घूमने के विचार को खारिज करते हुए कहा है कि सूरज पृथ्वी का चक्कर लगाता है।

सऊदी धर्मगुरु शेख बंदर अलखबरी ने एक छात्र के सवाल का उत्तर देते हुए कहा है कि पृथ्वी अपने स्थान पर स्थिर है और वह घूम नहीं रही है।

इस बयान के बाद दुनिया भर में सोशल मीडिया पर इस बयान की न केवल आलोचना की गई बल्कि उसका मजाक भी उड़ाया गया।

अलअरबिया की एक रिपोर्ट के अनुसार एक छात्र के सवाल पर उन्होंने अपनी इस बात के लिए "प्रमाण" भी पेश किया।

अपने इस विचार  की व्याख्या करते हुए उन्होंने एक कप उठाया और उसकी ओर इशारा करते हुए कहा कि उदाहरण स्वरूप यदि हमें चीन जाना है तो हम यहां से एयरपोर्ट जाते हैं और चीन जाने के लिए विमान पर सवार होते हैं अब यदि पृथ्वी घूम रही होती तो विमान के उड़ने के बाद भी हम कभी चीन नहीं पहुंच पाते क्योंकि चीन हम से दूर होता जाता!

सऊदी अरब के इस धर्मगुरु ने दूसरा तर्क देते हुए कहा कि यदि पृथ्वी घूमती होती तो हमारा विमान जब हवा में उड़ता तो एक स्थान पर खड़ा रहता और चीन हम तक पहुंच जाता क्योंकि धरती घूम रही होती किंतु यह नहीं होता और विमान आगे बढ़ कर चीन पहुंचता है इसका मतलब यह हुआ कि धरती अपने स्थान पर स्थिर है।

बाद में ट्विटर पर कई लोगों ने इस बयान का  खूब मजाक उड़ाया।

याद रहे सऊदी अरब के इस प्रकार के धर्मगुरु, अपनी अज्ञानता के कारण विभिन्न प्रकार के फतवे देकर इस्लाम को बदनाम करते रहते हैं किंतु आम तौर से यह लोग, विज्ञान के बारे में बयान देने से बचते हैं।

नई टिप्पणी जोड़ें