मिस्र ने ISIS को दिया करारा जवाब, जवाबी कार्यवाही में 50 आतंकी ढेर

मिस्री वायु सेना ने सोमवार को लीबिया में तकफ़ीरी आतंकवादी गुट आईएसआईएल के ठिकानों पर हमले किए।

फ़्रांस प्रेस के अनुसार मिस्री सेना की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि सशस्त्र बलों ने सोमवार को लीबिया में आईएसआईएल के ठिकानों, ट्रेनिंग कैंपों और हथियार के भंडारों पर सटीक हवाई हमले किए।” इन हमलों में आईएसआईएल के 50 आतंकवादी मारे गए। मिस्री वायु सेना ने 6 युद्धक विमानों से सेर्त और दुरना पर हवाई हमले किए।

मिस्री युद्धक विमानों के उड़ान भरने और हवाई कार्यवाही करने पर आधारित तस्वीरें, मिस्र के सरकारी टीवी चैनल से भी प्रसारित हुयीं। मिस्री सेना के बयान में आगे आया है,“मिस्री सेना मिस्रियों के ख़ून का बदला लेने और अपराधियों व हत्यारों के ख़िलाफ़ बदले की कार्यवाही को अपना कर्तव्य समझती है।”

मिस्री सेना ने ये हवाई हमले ऐसी स्थिति में किए जब इससे कुछ घंटे पहले तकफ़ीरी आतंकवादी गुट आईएसआईएल ने लीबिया में 21 मिस्री नागरिकों के सिर काटने की वीडियो क्लिप इंटरनेट पर जारी की। आईएसआईएल के इस कृत्य के कारण मिस्र में जनाक्रोश फूट पड़ा है।

लीबिया में संयुक्त राष्ट्र संघ के कार्यालय ने भी एक बयान में कहा है कि आईएसआईएल के आतंकवादियों के हाथों मिस्रियों की हत्या निंदनीय है। संयुक्त राष्ट्र संघ ने लीबिया के सभी संबंधित पक्षों से इस देश में शांति स्थापना के लिए एक दूसरे के साथ सहयोग की अपील की है ताकि आतंकवादी गुट, लीबिया में राजनैतिक व सुरक्षा से संबंधित अराजकता की स्थिति का दुरुपयोग न कर सकें।

नई टिप्पणी जोड़ें