सामने आया इस्राईल का अस्ली चेहरा, आतंकवादियों को और अधिक हथियार देने की वकालत की

ज़ायोनी शासन के स्ट्रैटेजिक मामलों के मंत्री ने तकफ़ीरी आतंकवादियों को और अधिक शस्त्र देने की मांग की है।

लेबनान के संचार माध्यमों के अनुसार यूवल स्टाइनिट्ज़ ने म्यूनिख़ सुरक्षा बैठक में तकफ़ीरी आतंकियों को अधिक से अधिक शस्त्र उपलब्ध कराए जाने की मांग की। उन्होंने सीरिया में सरकार विरोधी सक्रिय तथाकथित फ़्री सीरियन आर्मी को उदारवादी आतंकी बताते हुए उनकी अधिक सैन्य सहायता किए जाने की मांग की है।

ज़ायोनी शासन के स्ट्रैटेजिक मामलों के मंत्री ने कहा कि आईएसआईएल फ़िलहाल जार्डन की सरकार के लिए कोई ख़तरा नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि इस देश को किसी भी प्रकार की सहायता की ज़रूरत हुई तो हम उसके लिए तैयार हैं।

उल्लेखनीय है कि ज़ायोनी शासन के वरिष्ठ अधिकारी सदैव ही तकफ़ीरी आतंकवादी गुटों की सहायता पर बल देते आए हैं। इस शासन का आईएसआईएल तथा नुस्रह फ़्रंट जैसे आतंकवादी गुटों से निकट संबन्ध है।

नई टिप्पणी जोड़ें