इस्राईल अधिग्रत क्षेत्र पर मीज़ाईल हमला/ क्या हिज़्बुल्लाह का जवाब आरम्भ हो गया है?

ज़ायोनी मीडिया ने इस्राईल अधिग्रत जौलान पहाड़ी पर स्थित एक ज़ायोनी कालोनी पर कई मीज़ाईलों के गिरने की सूचना दी है।

टीवी शिया अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार ज़ायोनी मीडिया ने बताया है कि यह मीज़ाईल “जबल अलशेख़” नामक कालोनी में गिरे हैं।

इन मीज़ाईलों के गिरने के साथ ही जौलान में ख़तरे का एलार्म बज गया।

ज़ायोनी मीडिया ने इस बात को स्पष्ट करते हुए कि इस्राईली सेने ने मीज़ाईल गिराने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की है कहा दो मीज़ाईल “मजदल शम्स” में गिरे हैं।

ज्ञात रहे कि कुछ दिनों पहले ही इस्राईली हेलीकाप्टर के हमले में एक इरानी कमांडर समेत हिज़्बुल्लाह के कई लड़ाके शहीद हुए थे जिसमें बाद हिज़्बुल्लाह ने कहा था कि इस्राईल की इस बेवक़ूफ़ी का उत्तर दिया जाएगा।

नई टिप्पणी जोड़ें