अमरीकी सहायता के कारण मिक़दादिया की आज़ादी में हुई देरी
"असाएब अहले हक़" के प्रमुख ने कहा है कि अमरीका की तरफ़ से की जारी आतंकवादियों की सहायता के कारण मिक़दादिया की आज़ादी में देरी हुई हैं
टीवी शिया अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार "क़ैस अलख़िज़्र अली" ने कहाः इस्लामी प्रतिरोध बल और इराक़ी सेना जफ़्र अलसख़र जैसे क्षेत्र में पहुचने में कामियाब रही जब कि 2003 में अमरीकी सेना के इराक़ पर आक्रमण से अब तक कभी भी इस क्षेत्र में न पहुँच सकी थी।
देखें आतंकवाद से लड़ाई के नाम पर आतंकवादियों की सहायता!!
उन्होने प्रेस कान्फ़्रेंस में कहाः ISIS के कुछ महीनों में ही समाप्त किया जा सकता है, लेकिन यह अमरीकी सरकार है जो ऐसा नहीं चाहती है, और इस जंग को सालों तक बढ़ाना चाहती है।
उन्होंने कहाः अमरीकी हेलीकाप्टरों ने दयाली प्रांत के मिक़दादिया में आतंकवादियों के लिये हथियार और संसाधन गिराए हैं, और इसके बारे में स्थानी अधिकारी और चश्मदीदों को पता है।
उन्होंने आगे कहाः यह अमरीकी सहायता है जो मिक़दादिया की अज़ादी में देरी का कारण बन रही है।
देखें अमरीका आतंकवाद विरोधी नारे से लेकर आतंकवादियों की सहायता तक
उन्होने आगे कहाः अमरीकी इस क्षेत्र में केवल अपने लोगों और अमरीकी हितों के लिये लड़ रहा है और उसकी कोई भी कार्यवाही इराक़ी लोगों के लिये नहीं है।
नई टिप्पणी जोड़ें