अमरीकी फास्ट फूड चेन बर्गर किंग के निदेशक ने बचा खाना खाने पर बच्चे को पीटा!
सीरिया में आतंकवादियों के भय से देश छोड़ कर जाने वाले लाखों सीरियाई नागरिकों को कहीं भी सुरक्षित स्थान नहीं मिल रहा है, सीरियाई शरणार्थी बच्चे और महिलाएं जहां भी जाते हैं वहीं उन्हें अन्याय का सामना करना पड़ता है।
देखें मानवाधिकार का ढिंढोरा पीटने वाले अमरीका में....
हाल ही में सोशल मीडिया में सीरियाई शरणार्थी बच्चे की पीड़ादायक कहानी सामने आई है। उस बच्चे को तुर्की के एक होटल के मालिक ने केवल इसलिए उसको मारा क्योंकि वह ग्राहकों का छोड़ा हुआ अतिरिक्त भोजन खा रहा था।
यह घटना तुर्की के ऐतिहासिक शहर इस्तांबुल के सीरियंलर स्थान पर उस समय पेश आई जब एक शरणार्थी बच्चा अमेरिकी फास्ट फूड चैन ''बर्गर किंग'' में ग्राहकों से बचा खाना खाने लगा तो होटल के मालिक ने उस बच्चे को बर्बरतापूर्ण ढंग से मारा।
देखें सीरियाई कुंवारी लड़की 300 डॉलर में
हिंसा का निशाना बनने वाले बच्चे ने अपना नाम ख़लील बताया और कहा कि वह दो वर्ष पूर्व अपने परिवार के साथ शाम के हलब शहर से तुर्की पालायन कर के आया था और आज मैं बहुत भूखा था इसलिए होटल में ग्राहकों छोड़ा हुआ खाना खाकर पेट की आग बुझाने के प्रयास कर रहा था तभी होटल के मालिक ने मुझे मारना पीटना शूरु कर दिया, ख़लील ने बताया कि मैं इस्तांबुल की सड़कों पर खाना मांगता रहा लेकिन किसी को मेरे हाल पर रहम नहीं आया।
दूसरी ओर बच्चे पर अत्याचार का मामला मीडिया द्वारा प्रकाश में आने के बाद बर्गर किंग होटल नेटवर्क की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि बच्चे पर अत्याचार करने वाले निदेशक को हटा दिया गया है, बयान में कहा गया है कि बच्चे पर किया गया अत्याचार संवेदनशील मामला है जिसको देखते हुए होटल के निदेशक को हटाया गया है।
ज्ञात रहे कि तुर्की में दो लाख से अधिक सीरियाई शरणार्थी हैं जो तुर्की सीमा पर शरणार्थी शिविरों में पीड़ादायक जीवन व्यतीत कर रहे हैं
नई टिप्पणी जोड़ें