इस्राईल में दहशत का माहौल, सैनिकों की छुट्टिया रद्द

ज़ायोनी शासन की सेना ने हिज़बुल्लाह लेबनान की संभावित जवाबी कार्रवाई के भय से अपने सैनिकों की छुट्टियां रद्द कर दिया है।

लेबनानी टीवी चैनल मयादीन के अनुसार ज़ायोनी शासन की सेना ने उत्तरी अतिग्रहित फ़िलिस्तीन की सीमा पर अपने सैनिको के लिए अलर्ट जारी करते हुए तमाम सैनिकों की छुट्टियों को रद्द कर दिया है।

इस्राईली मीडिया ने भी कल ऐलान किया था कि ज़ायोनी शासन द्वारा दक्षिणी सीरिया के क़ुनैतरा इलाक़े में अलमज़रात अल-अमल क़स्बे का निरीक्षण कर रहे हिज़्बुल्लाह के 6 जियालों के वाहन पर हेलीकाप्टर द्वारा रॉकेट से हमला कर शहीद कर दिया था जिसकी जवाबी कार्रवाई के लिए इस्राईल को तैयार रहना चाहिए।

इस्राईली मीडिया ने उल्लेख किया है कि अब तक जितने भी हिज़्बुल्लाह के कमांडरो को कार्यवाही के दौरान मारा गया है, हर कार्यवाही के बाद ज़ायोनी शासन की सभी सुरक्षा एजेंसियों ने हिज़्बुल्लाह की जवाबी कार्यवाई के डर से इस तरह का अलर्ट जारी किया है।

दूसरी ओर हिज़बुल्लाह लेबनान के समर्थकों ने इमाद मुग़निया के बेटे जेहाद मुग़निया की शव यात्रा में नारे लगा कर इस बात पर बल दिया कि हम सब अपनी पूरी शक्ति के साथ लेबनान में प्रतिरोध का समर्थन करते रहेंगे।

लेबनानी मंत्री सजआन क़ज़ी ने इस संबंध में कहा है कि सीरिया में हिज़बुल्लाह लेबनान पर ज़ायोनी शासन ने ऐसे समय में हमला किया है जब हिज़्बुल्लाह आतंकवादी गुटों से लड़ाई में व्यस्त है और यह इस बात को सिद्ध करता है कि आतंकवादियों और इस्राईल में सांठ गांठ है।

नई टिप्पणी जोड़ें