हिज़्बुल्लाहः इस्राईली हमले का मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा।

लेबनान के इस्लामी प्रतिरोधी आंदोलन हिज़्बुल्लाह ने चेतावनी दी है कि इस्राईली हमले का मूंह तोड़ जवाब दिया जाएगा।

अस्सफ़ीर समाचार पत्र ने हिज़्बुल्लाह के सूत्रों के हवाले से लिखा है कि बिना उत्तेजित हुए उचित समय पर इस्राईल को ऐसा जवाब दिया जाएगा कि वर्षों तक वह उसके घावों की पीड़ा को भुला नहीं पाएगा।

देखें इस्राईली हमले में एमाद मुग़निया के बेटे सहित हिज़्बुल्लाह के कई लड़ाके शहीद

ग़ौरतलब है कि रविवार को सीरिया के क़ुनैतरा इलाक़े में एक इस्राईली हेलिकॉप्टर ने हिज़्बुल्लाह जियालों के वाहन पर रॉकेट से हमला करके हिज्बुल्लाह के शहीद वरिष्ठ कमांडर एमाद मुग़निया के पुत्र समेत 6 जवानों को शहीद कर दिया।

हिज़्बुल्लाह ने एक बयान जारी करके अपने शहीद जवानों के नाम सार्वजनिक कर दिए हैं।

इस्राईल के हवाई हमले में शहीद होने वालों में जेहाद मुग़निया, मोहम्मद अली हसन अबुल हसन, अब्बास इब्राहीम हिजाज़ी, मोहम्मद ईसा अबू ईसा, ग़ाज़ी अली ज़ावी और अली हसन इब्राहीम शामिल हैं।

नई टिप्पणी जोड़ें