ISIS की काली भेड़ों का रहस्य!!

आतंकवादी संगठन ISIS ने इस प्रांत के लोगों को उन काली भेड़ों के क़रीब जाने से मना किया है जिनको उन्होंने विस्थापितों को छीना है और अब यह संगठन उनको अपनी सम्पत्ती बता रहा है।

टीवी शिया अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार इराक़ के दयाली प्रांत के एक सूत्र ने बताया है कि ISIS ने इन भेड़ों को चराने के लिये कम उम्र के लड़कों चुनाव किया है।

इस सूत्र ने इराक़ी चैनल सूमरिया न्यूज़ को भी बतायाः दाइश ने बाक़ूबा के सनसल क्षेत्र से विस्थापित हो चुके लोगों से उनकी भेड़ों को चुरा लिया और उन पर काला रंग लगा दिया है और लोगों को उन भेड़ों को क़रीब जाने के मना किया है।

नई टिप्पणी जोड़ें