सुन्नी आलिम द्वारा वहाबियत की निंदा करना सऊदी को नहीं भाया

जार्डन की एक अदालत ने सऊदी वकील उस्मान अलदअजानी की शिकायत पर इराक़ के सुन्नी आलिम अहमद अलकबीसी के विरुद्ध वहाबियत की निंदा करने पर सुनवाई करने का एलान किया है।

अलकबीसी ने कुछ दिन पहले एक टीवी प्रोग्राम में वहाबियत और उसके संस्थापक मोहम्मद बिन अब्दुल वह्हाब को याज़ोनी लाबी के द्वारा बनाया गया बताया था।

स्पष्ट रहे कि सऊदी अरब ने 2014 में उदारवादी सोंच रखने वाले हसन अलमालेकी को भी वहाबियत की निंदा करने पर दो महीने की जेल की सज़ा सुनाई थी, इसी प्रकार सऊदी अरब के वकील नाइफ़ आले मनसी को भी यू ट्यूब पर वहाबियत के विरुद्ध क्लिप डालने पर जेल की हवा खानी पड़ी थी।

नई टिप्पणी जोड़ें