फ़्रांस में ग्राहकों की जान बचाने वाला मुसलमान हीरो बना
फ़्रांस में बंधक बनाए जाने की ताज़ा घटना के दौरान कई ग्राहकों की जान बचाने वाला व्यक्ति चर्चा में है। लोग उसे हीरो कह रहे हैं।
इस व्यक्ति ने कई ग्राहकों की जान हाइपर केशर सुपरमार्केट के तहख़ाने में बने गोदाम में छिपा कर बचायी।
लसाना बैथिली नामक इस मुसलमान व्यक्ति ने फ़्रांस के बी एफ़ एम टीवी चैनल से बातचीत में बताया, “जब वे दौड़ते हुए नीचे पहुंचे तो मैंने कोल्ड स्टोरेज का दरवाज़ा खोल दिया। कई अंदर आ गए। मैंन लाइट और फ़्रिज के कूलिंग सिस्टम को बंद कर दिया। उसके बाद मैने दरवाज़ा बंद कर दिया। मैने उनसे वहीं ख़ामोशी से बैठने के लिए कहा और कहा कि मैं बाहर जा रहा हूं।”
फ़्रांस में एक मस्जिद के क़रीब धमाका
24 वर्षीय लसाना बैथिली पश्चिमी अफ़्रीक़ी देश माली का मूल निवासी है और हाइपर केशर सुपरमार्केट में सहायक के तौर पर काम करता है।
शुक्रवार को फ़्रांसीसी पुलिस ने पेरिस के पूर्वी भाग पोर्ट डी विन्सेन्स में हाइपर केशर सुपरमार्केट में बंधक बनाने वाले अमेडी कुलीबेली को मार कर इस मार्केट में बंधक बनाए जाने की घटना का अंत किया। अमेडी कुलीबेली पर गुरुवार को दक्षिणी पेरिस में एक महिला पुलिस कर्मी की हत्या करने का भी संदेह था। हाइपर केशर सुपरमार्केट में बंधक बनाए जाने की घटना के दौरान 4 बंधक भी मारे गए।
हाइपर केशर सुपरमार्केट में ग्राहकों की जान बचाने वाले लसाना बैथिली ने कहा कि फ़्रांसीसी पुलिस ने उन्हें बंधक बनाने वालों में शामिल समझा जब वह समान पहुंचाने वाली लिफ़्ट से भागने की कोशिश कर रहे थे।
द गार्डियन ने लसाना बैथिली के हवाले से लिखा, “उन्होंने मुझसे हाथ सिर पर रखकर ज़मीन पर लेटने के लिए कहा। उन्होंने मेरे हाथ में हथकड़ी पहनायी और डेढ़ घंटे तक अपने क़ब्ज़े में रखा यह सोच कर कि मैं भी उन्हीं में हूं।”
गोलीबारी के बाद ग्राहक बाहर निकलने और उन्होंने उसका शुक्रिया अदा किया। लसाना बैथिली ने कहा, “जब वे बाहर निकले तो उन्होंने मेरा शुक्रिया अदा किया।”
शुक्रवार को ही सईद और शरीफ़ काउची नामक दो भाई जिन पर बुधवार को पेरिस में शार्ली एब्दो पत्रिका के कार्यालय पर हमला करके 12 लोगों की हत्या करने का संदेह था, पेरिस के पूर्वोत्तरी इलाक़े द मार्टिन एन गोल में प्रिन्टिंग की एक दुकान में एक बंधक के साथ घिरने के बाद मारे गए। दोनों ने बंधक को रिहा कर दिया था।
नई टिप्पणी जोड़ें