इराक़, सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण क्षेत्रों से ISIS को मार भगाया गया

 

आतंकवाद विरोधी महकमे के प्रवक्ता ने बताया है कि इराक़ के अलअंबार प्रांत के महत्वपूर्ण और सामरिक दृश्टि से अहम हिस्सों से ISIS का कंट्रोल समाप्त हो गया है और उनको वहां से भगा दिया गया है।

प्रवक्ता सबाह अलनोमानी ने कहाः इराक़ी सेना के हमलों के बाद अब ISIS में इतनी शक्ति नहीं बची है कि वह पहली की तरह सेना पर हमला कर सके।

इराक़ी चैनल सूमरिया न्यूज़ ने अलनोमानी के हवाले से लिखाः इराक़ी सेना के हमलों ने आतंकवादियों के तितर बितर कर किया है।

उन्होंने आगे कहाः इस समय अलअंबार में जो आतंकवादी हैं वह ISIS का एक छोटा सा गुट है हो बहुत जल्द समाप्त कर दिया जाएगा।

अलनोमानी ने कहाः अब ISIS के आतंकवादी पहले की तरह सेना पर हमले नहीं करते हैं क्योंकि इराक़ी सेना ने उनको तितर बितर कर दिया है।

नई टिप्पणी जोड़ें