150 किलो के मुफ़्ती ने आत्मघाती हमलों को बताया जायज़

ताहिश अशरफ़ी जो कि पाकिस्तान ओलेमा संघ का प्रमुख़ है का नाम आज पाकिस्तान, अफ़्ग़ानिस्तान और देश के दूसरे हिस्सों में बहुत से लोग जानते हैं।

और इसका कारण यह है कि इस मुफ़्ती ने बेगुनाह लोगों और शियों के विरुद्ध आत्मघाती हमलों जायज़ बताया है, जिनके कारण इस समय पाकिस्तान अफ़्ग़ानिस्ता और दुनिया के दूसरे हिस्सों में हज़ारों बेगुनाह लोग मारे जा रहे हैं।

इस 150 किलो के मुफ़्ती ने कुछ दिन पहले पाकिस्तान, अफ़्ग़ानिस्ता कश्मीर और फ़िलिस्तीन में आत्मघाती हमलों को जायज़ बताया था।

इस फ़तवे का अफ़्ग़ानिस्तान और कश्मीर में व्यापक पैमाने पर विरोध हुआ था लेकिन वहाबी आतंकवादियों ने इस फ़त्वे को सही बताया है।

नई टिप्पणी जोड़ें