फ़तवों और धमकियों को धता बताते हुए ईदे मीलादुन्नबी में लाखों लोगो शरीक हुए + तस्वीरें
यमन की राजधानी सनआ में लाखों लोगों ने हर्षों उल्लास के साथ ईदे मीलादुन्नबी मनाई।
अंसारुल्लाह गुट के समर्थकों की तरफ़ से सोशल साइटों पर जारी की गई यह तस्वीरों दिखाती हैं कि इस जश्न में लोगों ने बहुत ही बड़ी संख्या में शिरकत की, और यह मैदान जो कि पहले सेना के अधिकार में था पूर्ण रूप से भरा हुआ था।
बताया जा रहा है कि यह चित्र उन हेलीकाप्टरों से लिये गये हैं जो इस जश्न को सुरक्षा में लगे हुए थे, क्योंकि इससे पहले जश्ने मीलादुन्नबी में अब प्रांत में आतंकवादी हमला हुआ था, इसी को देखते हुए स्वयसेवी दलों ने इस प्रोग्राम के लिये सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किये थे।
स्पष्ट रहे कि आतंकवादी संगठन ISIS और सऊदी अरब के सरकारी वहाबी मुफ़्ती ने ईदे मीलादुन्नबी को हराम और बिदअत बताया है।
नई टिप्पणी जोड़ें