बहरैन के ओलेमा शेख़ अली सलमान के समर्थन में सड़कों पर उतरे, आले ख़लीफ़ा का अंत नज़दीक है + चित्र
आले ख़लीफ़ा ने रविवार के दिन जमीअते अलवेफ़ाक़ के प्रमुख़ शेख़ अली सलमान को गिरफ़्तार किया और अज्ञात स्थान पर ले गए।
उले ख़लीफ़े के इस कार्य की राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर निंदा की जा रही हैं पाकिस्तान ओलेमा एकता संगठन ने एक बयान जारी करके शेख़ अली सलमान को तुरन्त रिहा किये जाने की मांग की है इसी प्रकाक जबले आमिल ओलामा संगठन ने भी उनकी गिरफ़्तारी को ग़ल्त बताया और रिहाई की मांग की है।
इसके अतिरिक्क यूरोप के 33 मानवाधिकार संगठनों ने भी शेख़ अली सलमान की गिरफ़्तारी को ग़ल्त और मानवाधिकार विरोधी बताया है।
इसी के विरोथ में बहरैन में आज सुबह शेख़ अली सलमान के समर्थन में देश की बड़ी राजनीतिक और धार्मिक हस्तियों ने विरोध प्रदर्शन किया, और आले ख़लीफ़ा के इस कार्य को अपने हाथों द्वारा अपनी क़ब्र खोदना बताया है।
नई टिप्पणी जोड़ें