ISIS ने जारी किया तालेबानी आदेश, कुवांरी लड़कियां सफ़ेद नक़ाब पहनकर बाहर निकलें!
मूसल के रहने वाले लोगों ने इन आदेश के जारी होने के बाद से अपने घर की औरतों और लड़कियों को बाहर निकलने से मना कर दिया है ताकि उनको आतकंवादियों की बुरी नज़र से सुरक्षित रखा जा सके।
टीवी शिया ताबनाक से प्राप्त समाचार के अनुसार, मूसल के चश्मदीन इस राज्य में आतंकवादियों की बढ़ती हुई कट्टरता के बारे में बता रहे हैं, आतंकवादी संगठन ISIS के अपने तालिबानी आदेशों में एक नया आदेश जोड़ा है जिसके आधार पर कुवारीं लड़कियों को सफ़ेद नक़ाब पहनकर बाहर निकलना होगा ताकि पता लगाया जा सके कि कौन लड़की कुंवारी और कौन शादी शुदा है।
जब से यह आदेश जारी हुआ है इस क्षेत्र के लोगों ने अपने घर की औरतों और लड़कियों के घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी है ताकि उनकी आतंकवादियों से बचाया जा सके।
स्पष्ट रहे कि मूसल पर पिछले 6 महीनों से आतंकवादियों का क़ब्ज़ा है और वह इस प्रकार के आदेश जारी कर रहे हैं इससे पहले भी इन आतंकवादियों ने आदेश जारी किया था कि मूसल के लोगों को अपने घर की औरतों को जिहादे निकाह के लिये आतंकवादियों के हवाले करना चाहिये।
ज्ञात रहे कि मूसल शहर के अधिकतर नागरिक सुन्नी मज़हब के हैं और यह आतंकवादी अपने आप को सुन्नियां का हामी बताते हुए यह कार्य कर रहे हैं।



नई टिप्पणी जोड़ें