ISIS ने जारी किया नया नक़्शा, सऊदी अरब को भी अपना बताया!
आतंकवादी संगठन आईएसआईएस ने अपनी हुकूमत का नया नक़्शा जारी किया है, इस नक़्शे में सीरिया और इराक़ के कुछ क्षेत्रों को इस संगठन का सत्ता क्षेत्र दर्शाया गया है।
इन नक़्शे के आधार पर यह हुकूमत की सीमाँ पूर्व में इराक़ के करकोक से आरम्भ हो कर पश्चिम में सीरिया के हम्स तक और उत्तर में मूसल और दक्षिण में सऊदी अरब के अरअर तक हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें