ISIS हमारा साथी, कभी नहीं करेगा इस्राईल पर हमला!

ज़ायोनी शासन के युद्धमंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि आतंकवादी गुट आईएसआईएल, इस शासन के लिए कोई ख़तरा नहीं है।

अलआलम टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार “आमूस गिलआद” ने इस प्रश्न के उत्तर में कि क्या आईएसआईएल ज़ायोनी शासन के लिए ख़तरा है, कहा कि आईएसआईएल की वर्तमान गतिविधियां इस्राईल विरोधी नहीं हैं।

आमूस गिलआद ने यह भी दावा किया कि वर्तमान समय में अपनी दयनीय स्थिति के कारण हमास, इस्राईल के साथ युद्ध विराम जारी रखने के लिए बाध्य है।

दूसरी ओर मध्यपूर्व में तकफ़ीरी आतंकवादी गुटों के कट्टर समर्थक अमरीकी सेनेटर जॉन मेक-केन ने सऊदी अरब की ओर से तेल के मूल्यों को घटाने और रूसी अर्थव्यवस्था को प्रभावित करने के कारण सऊदी सरकार का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि रूसी अर्थव्यवस्था को क्षतिग्रस्त करने में अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की नीतियों से अधिक सऊदी अरब की तेल के मूल्यों को गिराने वाली नीति प्रभावी सिद्ध हो रही है। सीएनएन से बोलते हुए जॉन मेक-केन ने कहा कि सऊदी अरब का आभार व्यक्त किया जाना चाहिए, क्योंकि उसने तेल के मूल्यों को इतना अधिक गिरा दिया जिससे रूसी अर्थव्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई है।

नई टिप्पणी जोड़ें