नमाज़ियों पर आले ख़लीफ़ा का हमला/ क्या कोई मुसलमान ऐसा कर सकता है?
टीवी शिया बहरैन के हज़ारों शिया मुसलमानों ने कल रात (मंगलवार) की नमाज़ इस देश के प्रसिद्ध आलिम ईसा अहमद क़ासिम की इमामत में मस्जिदे इमाम सादिक़ में पढ़ी।
नमाज़ के बाद यह मुसलमान शान्तिपूर्व प्रदर्शनों में शरीक हुए और शेख़ ईसा क़ासिम का समर्थन करते हुए उनके घर पर आले ख़लीफ़ा के सैनिकों के हमले का विरोध और निंदा की।
जिसके मुक़ाबले में नाम निहाद मुसलमान आले ख़लीफ़ा के गुर्गों ने इन प्रदर्शनकारियों पर आसूं गैस के गोले छोड़े और हथियारों से हमला किया।
नई टिप्पणी जोड़ें