संसार के तीन कोनों (बेल्जियम, आस्ट्रेलिया, पाकिस्तान) में आतंकवादी हमलों के पीछे का सच!
टीवी शिया (रिसर्च डेस्क) दुनिया के तीन कोनों में एक के बाद एक तीन आतंकवादी घटनाएं होती हैं और सभी में कुछ बेगुनाहों का ख़ून बहाया जाता है,
14 दिसंबर को बेल्जियम ब्रुक्सेल में एक आतंकवादी एक एपार्टमेंट में घुस जाता है और एक आदमी को बंदी बना लेता है। इसके ठीक एक दिन बाद वहां से हज़ारों किलोमीटर दूर आस्ट्रेलिया में कुछ आतंकवादी सिडनी में हमला करते हैं और कुछ लोगों को बंधक बना लेते हैं, बाद में पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन लोग मारे जाते हैं जिसमे एक आतंकवादी और दो आम नागरिक थे।
आस्ट्रेलिया की इस संसनीख़ेज़ घटना के ठीक एक दिन बाद पाकिस्तान के शहर पेशावर में कुछ आतंकवादी आर्मी की ड्रेस में एक आर्मी स्कूल पर हमला करते हैं जिसमें 126 स्टूडेंट के साथ एक 141 लोग मारे गये।
इन सारी घटनाओं को अगर एक घटना के तौर पर देखा जाए तो यह केवल एक समाचार भर हैं लेकिन इसके पीछे का रहस्य यह है कि यह घटनाएं कोई आम घटनाएं नहीं हैं बल्कि यह बहुत ही सोच समझ कर की गई कार्यवाही है ताकि इन घटनाओं को माध्यम से इस समय दुनिया में होने वाली सबसे बढ़ी घटना यानी इराक़ का चेहलुम को पहले पेज से हटाया जा सके और दुनिया को उससे दूर किया जा सके, इसीलिये आज मीडिया इराक़ में होने वाले चेहलुम को जिसमें सारे ख़तरों के बाद में करोड़ों लोग समिलित हुए और यह शान्तिपूर्वक अंजाम पाया कोई कवरेज नहीं दे रहा है, जिससे पता चलता है कि चेहलुम के ठीक एक दिन के बाद होने वाली इन घटनाओं का चेहलुम की ख़बर से सीधा संबंध है।
नई टिप्पणी जोड़ें