कर्बला पैदल यात्रा पर जाते धर्मगुरुओं की सबसे पुरानी तस्वीरें

 

 इन तस्वीरों में शिया समुदाय के चार सबसे बड़े धर्मगुरु चेहलुम के अवसर पर कर्बला की तरफ़ पैदल जाते हुए दिखाई दे रहे हैं जिनमें अबुलक़ासिम ख़ूई, आयतुल्लाह जवाद तबरेज़ी, आयतुल्लाह महमूद शाहरूदी और आयतुल्लाह सैय्यद मोहम्मद सईद हकीम शामिल हैं जो नजफ़ से कर्बला तक की 80 किलोमीटर का सफ़र पैदल तै कर रहे हैं।

 

नई टिप्पणी जोड़ें