ISIS ने इराक़ में अपनी हार स्वीकारी
टीवी शिया आतंकवादी संगठन ISIS ने एक अधिकारिक बयान जारी करके स्वीकार किया है इस संगठन के बहुत से सदस्य इराक़ी स्वंयसेवकों के हाथों मारे गये हैं।
ISIS ने अपने सदस्यों की मौत के लिये सुरक्षा बलों और स्वंयसेवकों की मज़बूत खुफ़िया तंत्र को ठहराया है, और अपने सदस्यों से कहा है कि वह मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें, ताकि उनके स्थान की पहचान न की जा सके।
इस बयान में आतंकवादी संगठन ISIS ने शिया स्वंयसोवियों को काफ़िर और सलीबी बल बताया है और कहा है कि यह बल इस संगठन में पैठ बना चुके हैं।
ज्ञात रहे कि इससे पहले भी कुछ समाचार पत्रों ने ISIS की हारों और हानि के बारे में लिखा था लेकिन यह पहली बार है कि जब स्वंय यह संगठन अधिकारिक तौर पर अपनी हार को स्वीकार कर रहा है।
स्पष्ट रहे कि कुछ महीने पहले इराक़ी मीडिया ने लेबनान के हिज़्बुल्लाह संगठन के कुछ सदस्यों के आतकंवादी संगठन ISIS में पैठ बनाने और वहा से सूचनाएं और ठिकानों के बारे में जानकारी इकट्ठी करने के बारे में ख़बर दी थी।
नई टिप्पणी जोड़ें