इमाम हुसैन के श्रद्धालुओं के लिये दुनिया का सबसे बड़ा दस्तरख़ान बिछाया गया+ चित्र!

दुनिया का सबसे बड़ा दस्तरख़ान इमाम हुसैन (अ) के रौज़े श्रद्धालुओं के लिये इराक़ के ज़ीक़ार क्षेत्र के सूक़ुल शेख इराक़े में बिछाया गया है
इराक़ी सूत्रों ने ज़ीक़ार क्षेत्र में इमाम हुसैन (अ) के ज़ाएरों और ग़रीबों एव यतीमों के लिये 15 किलोमीटर लंबे दस्तरख़ान बिछाए जाने की ख़बर दी है।


हुसैनी अंजुमनों के प्रमुखों में से एक “वलीद मज़लूम” ने इस ख़बर का सत्यापन करते हुए कहाः यह दस्तरख़ान ज़ीक़ार के सूक़ुल शेख़ में बिछाया गया है।


उन्होंने कहाः एक अंजुमन ने सूक़ुल शेख़ में एक दस्तरख़ान बिछाया है जो अलक़ीक़ा से आरम्भ होकर सूक़ुल शेख़ के अलफ़ज़लीया में समाप्त होता है और जिसकी लंबाई 35 किलोमीटर है, यह दुनिया का सबसे बड़ा दस्तरख़ान है।


वलीद मज़लूम ने आगे कहाः यह दस्तरख़ान चेहलुम के अवसर पर इमाम हुसैन (अ) के रौज़े की तरफ़ जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी होने के साथ ही ज़ीक़ार में बिछाया गया है।


स्पष्ट रहे कि बीस सफ़र को इमाम हुसैन के चेहलुम के अवसर पर दुनिया के कोने कोने से करोड़ों लोग इमाम हुसैन की ज़ियारत के लिये पवित्र शहर कर्बला की तरफ़ पैदल यात्रा करते हैं, जिसके बारे में समाचार पत्र इंडिपेंडेंट ने इसे दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक जमावड़ा बताया है और कहा है कि यह कुभ मेले से भी पाँच गुना अधिक बड़ा है, इस बार दो करोड़ से अधिक लोगों के कर्बला पहुँचने की संभावना जताई गई है।

नई टिप्पणी जोड़ें