चेहलुम में कुभ से भी पाँच गुना बड़ा धार्मिक जमावड़ाः हाफ़िंगटन पोस्ट

टीवी शिया अमरीका के प्रसिद्ध समाचार पत्र हाफ़िंगटन पोस्ट ने अपने एक लेख में इमाम हुसैन (अ) के चेहलुम के अवसर पर कर्बला में आने वालों करोड़ों श्रद्धालुओं के बारे में लिखा है

यह समाचार पत्र अपने लेख में लिखता है कि चेहलुम की ज़ियारत इस संसार का सबसे बड़ा धार्मिक जमावड़ा है जो कि हर तीन साल में एक बार होने वाले कुभ मेले से भी पाँच गुना अधिक बड़ा है, और इस जमावड़े का महत्व इस लेहाज़ से भी बढ़ जाता है कि यह आतकंवादी खतरों, बम विस्फोटो आदिक के ख़तरे के साथ हर साल होता है, यह समाचार पत्र लिखता है कि पिछले साल इस धार्मिक पर्व में दो करोड़ लोग समिलित हुए थे और समिलित होने वाले लोगों की संख्या हर साल बढ़ती जा रही है।

लेखल ने अपने लेख में एक आस्ट्रेलियाई व्यक्ति की कहानी लिखी है कि जब वह 2003 में टीवी पर चेहलुम की पैदल यात्रा और वहां के वैभव को देखता है तो इराक़ की यात्रा करता है और वहां उस पैदल यात्रा में समिलित होता है और ईसाई से मुसलमान हो जाता है।

लेखक ने आगे लिखा कि जब हाइटी में भूकंप आया थो तो अमरीकी सुरक्षा विभाग ने वहां चालीस लाख खाने का बंदोवस्त किया था लेकिन चेहलुम के अवसर पर दो अरब खानों के बंदोबस्त किया जाता है और यह सब वहां के लोग करते हैं सरकार से इसका कोई संबंध नहीं है।

इसके बाद लेखक ने मांग की है कि चेहलुम को दुनिया के सबसे बड़े जमावड़े सबसे बड़े दस्तरख़ान और का स्थान दिया जाना चाहिए।

उसके बाद लेखक यूरोपीय मीडिया पर कटाक्ष करते हुए लिखता है कि आख़िर ऐसा क्या कारण है कि लंदन की सड़क पर जब कोई प्रदर्शन होता है और उसमें केवल सैकड़ों लोग समिलित होते हैं फिर भी सारी दुनिया की मीडिया इसको कवर करने के लिये आ जाती है लेकिन चेहलुम जो संसार का सबसे बड़ा जमावड़ा है को मीडिया अंदेखा कर देती है।

लेखक ने अंत में लिखाः अगर आप वास्तविक इस्लाम को देखना चाहते हैं तो चेहलुम में इराक़ जाइये क्योंकि यह संस्कृति, आइडियालोजी का पर्व है और अगर आप चाहते हैं कि ISIS को पहचाने तो इराक़ जाकर ISIS के दुश्मनों को पहचानें।

पूरा लेख देखने के लिये क्लिक करें

http://www.huffingtonpost.co.uk/sayed-mahdi-almodarresi/arbaeen-pilgrima...

नई टिप्पणी जोड़ें