यह हैं आतंकवादी पालने वाले देश
इस नक़्शे में उन देशों को देखा जा सकता है जिनके बहुत से नागरिक आतंकवादी संगठन ISIS से जुड़े हुए हैं।
वह देश जिनको इस नक़्शे में दिखाया गया है, वह देश हैं जिनके नागरिक बड़ी संख्या में आईएसआईएस से जुड़े हुए हैं, अगरचे इसके अतिरिक्त भी बहुत से देश हैं जिनके नागरिक इस संगठन से जुड़े हुए हैं।
इन आंकड़ों के अनुसार ISIS के 70 से 80 प्रतिशत आतंकवादी विदेशी हैं, और ट्यूनीशिया और सऊदी अरब आतंकवादी भेजने वाले देशों में प्रमुख हैं, और ISIS के 6 महिला आतंकवादियों में से तीन सऊदी अरब की हैं।
ब्रिटेन के आतंकवादियों के हिस्सा इस संगठन में एक चौथाई हैं और यह सबसे भयानक और ख़ूखांर आतंकवादी माने जाते हैं।
इस संगठन के प्रमुख सरग़ना लीबिया, सऊदी और चेचेन के रहने वाले हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें