वरिष्ठ धर्मगुरु ईसा क़ासिम के समर्थन में सड़कों पर उतरे बहरैनी
बहरैन के वरिष्ठ शिया धर्मगुरू आयतुल्लाह शेख़ ईसा अहमद क़ासिम के समर्थन में बहरैन में हज़ारों लोगों ने प्रदर्शन किए हैं।
शुक्रवार को फ़ार्स की खाड़ी के इस छोटे से देश में सड़कों पर हज़ारों लोग निकल पड़े और उन्होंने वरिष्ठ धर्मगुरू के समर्थन में नारे लगाए।
प्रदर्शनकारियों ने 25 नवम्बर को वरिष्ठ धर्मगुरू के घर पर आले ख़लीफ़ा के सैनिकों के छापे की भी कड़ी निंदा की।
उल्लेखनीय है कि बहरैनी सैनिकों ने राजधानी मनामा के पश्चिम में शिया बहुल इलाक़े दिराज़ में स्थित वरिष्ठ धर्मगुरू के घर पर धावा बोल दिया था और घर में मौजूद हर व्यक्ति की शनाख़्त के बारे में जांच की थी।
वरिष्ठ शिया धर्मगुरू ने बहरैन की तानाशाही सरकार के दबाव के सामने नहीं झुकते हुए जुमे की नमाज़ में कहा था कि देश में लोकतंत्र के समर्थन में प्रदर्शन जारी रहेंगे।
उन्होंने उल्लेख किया कि बहरैन की जनता यह जानती है कि अगर परिस्थितियों ने अनुमति दी तो अल-ख़लीफ़ा शासन अपने अत्याचारों में और वृद्धि करना चाहता है और देश को तबाही की ओर ले जाना चाहता है।
वरिष्ठ शिया धर्मगुरू ने कहा कि लेकिन इस तरह की अत्याचारपूर्ण कार्यवाहियां लोगों को उनकी क्रांति के पथ से डगमगा नहीं सकतीं और जनता अपने लक्ष्य की प्राप्ति तक डटी रहेगी।
नई टिप्पणी जोड़ें