इराक़ जा रहे भारतीय शिया दल को दिल्ली एयरपोर्ट पर रोका गया
भारत के शिया धर्मगुरुओं और स्वयंसेवियों के एक प्रतिनिधिमंडल को, जो मानवीय सहायता के लिए इराक़ जा रहा था, कथित रूप से दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर इंटेलीजेन्स और पुलिस अधिकारियों द्वारा हिरासत में ले लिया गया और उससे पूछताछ की गई।
शिया धर्मगुरू मौलाना कल्बे जवाद के नेतृत्व में 6 सदस्यीय प्रतनिधिमंडल ने, जिसमें दिल्ली स्थित शिया संगठन अंजुमने हैदरी के सदस्य शामिल थे, कहा है कि इंटेलीजेन्स ने दहशत फैलाने के लिए यह गिरफ़तारी की है जबकि इंटेलीजेन्स और दिल्ली पुलिस का कहना है कि उन्होंने प्रोटोकोल के अनुसार काम किया है। अंजुमने हैदरी के प्रवक्ता के अनुसार यह प्रतिनिधिमंडल संभवित रूप से इराक़ के प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी, प्रख्यात शिया धर्मगुरू आयतुल्लाहिल उज़्मा सीस्तानी तथा अन्य महत्वपूर्ण हस्तियों से मुलाक़ात करने वाला था जिसमें इराक़ के लिए मानवता प्रेमी सेवा उपलब्ध कराने हेतु स्वयंसेवी भेजे जाने और आतंकवाद के विरुद्ध विश्वव्यापी आंदोलन चलाए जाने जैसे विषयों पर बात की जानी थी।
यह प्रतिनिधिमंडल इराक़ में आतंकी संगठन आईएसआईएल के हाथों बंधक बनाए गए भारतीय मज़दूरों की रिहाई के प्रयास भी करना चाहता था।
नई टिप्पणी जोड़ें