यहूदी चरपंथियों ने फिर किया मस्जिदुल अक़ला पर हमला

सैकड़ों चरपमंथी ज़ायोनियों ने एक बार फिर मस्जिदुल अक़सा पर धावा बोल दिया है।

अल आलम टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार ज़ायोनियों की विशेष ईद के अवसर पर हज़ारों की संख्या में ज़ायोनी चरपंथियों ने मस्जिदुल अक़सा पर हमला कर दिया। चरमपंथी ज़ायोनी टोली बनाकर एक साथ निकले और उन्होंने मस्जिदुल अक़सा को घरे लिया। उधर इस्राईली पुलिस ने मस्जिदुल अक़सा के द्वार पर बैरीकेड और बाधाएं लगाईं और सैकड़ों की संख्या में पुलिस कर्मियों को प्रदर्शनकारियों की रक्षा के लिए तैनात कर दिया। पुलिसकर्मियों ने इसी प्रकार उस ओर जाने वाले समस्त रास्तों को गाड़ियों से बंद कर दिया था और फ़िलिस्तीनियों को मस्जिदुल अक़सा की ओर जाने से रोक दिया।

दूसरी ओर रविवार की रात पूर्वी बैतुल मुक़द्दस के ज़ईम क्षेत्र में इस्राईलियों की गाड़ियों पर फ़िलिस्तीनियों ने दसियों पेट्रोल बम फेंके। इस्राईली सैन्य सूत्र ने समाचार पत्र यदीयूत अहारोनोत को बताया कि सुरक्षा कर्मी उन युवाओं को तलाश कर रहे हैं जिन्होंने इस्राईलियों की गाड़ियों पर पेट्रोल बम फेंके।

उधर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रविवार की शाम बैतुल मुक़द्दस के शअफ़ात क्षेत्र में फ़िलिस्तीनियों और इस्राईली सैनिकों के मध्य भीषण झड़पें हुईं जिसके दौरान सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले फ़ायर किए जिसमें कई फ़िलिस्तीनियों को दम घुटने की शिकायत हुई।

दूसरी ओर इस्राईली पुलिस का कहना है कि पूर्वी बैतुल मुक़द्दस के अइसवी क्षेत्र में भी फ़िलिस्तीनियों और इस्राईलियों के मध्य होने वाली झड़पों में चार पुलिसकर्मी घायल हो गये।

ज्ञात रहे कि ज़ायोनियों द्वारा मस्जिदुल अक़सा के अनादर और फ़िलिस्तीनियों पर निरंतर हमलों के कारण विभिन्न क्षेत्रों में इस्राईलियों और फ़िलिस्तीनियों में निरंतर झड़पें हो रही हैं। इस्राईली सेना ने फ़िलिस्तीनियों और उनकी गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए विभिन्न चेकपोस्टें बनाई हैं जबकि फ़िलिस्तीनियों का हवाई निरिक्षण भी किया जा रहा है।

नई टिप्पणी जोड़ें