इस बार बहरैन में “राजू” और “कुमार” देंगें वोट!!

अरब हस्तियों और सोशल मीडिया पर सक्रिय लोगों ने बहरैन की संसदीय चुनावों में विदेशी वोट देने वालों की सक्रियता के कारण मज़ाक़ उड़ाया है।

टीवी शिया, बहरैनी के संसदीय चुनावों में बहरैनी नेशनल्टी वाले विदेशियों की सक्रियता के कारण अरब राजनीतिक हस्तियों और सोशल मीडिया पर इसका ख़ूब मज़ाक़ बनाया जा रहा है।

मेरआतुल बहरैन नामी साइट ने लिखा कि मानवाधिकार सूचनाओं के प्रमुख जमाल ईद ने अपने ट्वीटर पेज पर लिखाः इस बार बहरैन के चुनाव में हुसैन वोट नहीं देगा क्योंकि वह जेल में है, अली भी वोट नहीं देगा क्योंकि उसकी राष्ट्रीयता छीन ली गई है।
उन्होंने कहा कि इस बार संसदीय चुनावों में नामज़द अपने नये राष्ट्रीयता पाये वोटरों “राजू” और “कुमार” से बात करने के लिये उर्दू और हिन्दी भाषा में बात कर रहे हैं।

मीडिया केन्द्र के प्रमुख सालिम ज़हरान ने भी अपने ट्वीटर पर लिखाः बहरैन में ड्रेमोक्रेटिक चुनावों के लिये हम अपने हिन्दुस्तानी और पाकिस्तानी भाईयों को बधाई देते हैं।

उन्होंने आले लिखाः मुझे आशा है कि बाद के चुनावों में बहरैन की जनता भी वोट डालेगी।

स्पष्ट रहे कि बहरैन की जनता की तरफ़ से इस संसदीय चुनावों का बहिष्कार किया गया है और इन चुनावों को दिखावटी चुनाव बताया गया है।

नई टिप्पणी जोड़ें