जनमत-संग्रह केन्द्रों पर आले ख़लीफ़ा पुलिस का हमला
बहरैन (टीवी शिया) बहरैनी सूत्रों से प्राप्त समाचार के आधार पर आले ख़लीफ़ा के सैनिकों ने बहरैन में जनमत-संग्रह केन्द्रों पर हमला किया है।
इन केन्द्रों पर आले ख़लीफ़ा के सैनिकों ने उस समय हमला किया है कि जब इस जनमत- संग्रह के लिये बहुत बड़ी मात्रा में बहरैन की जनता ने शिरकत की है।
इस सूत्र ने बताया है कि आले ख़लीफ़ा सैनिकों ने जनमत- संग्रह कराने वाले सभी केन्द्रों की घेरांबदी कर ली है। और यह सैनिक लोगों को इस केन्द्र से दूर रखने के लिये उनपर हमले कर रहे हैं।
14 फ़रवरी नामक संगठन के एक वरिष्ट सदस्य ज़ियाउल बहरानी ने बताया है कि इस जनमत संग्रह में लोगों ने बहुत बड़ी संख्या में शिरकत की है और यह हमारी सोंच से अधिक था।
स्पष्ट रहे कि इस जनमत संग्रह में जो कि शुक्रवार और शनिवार को किया जा रहा है, बहरैन की जनता इस प्रश्न के लिये अपना वोट डाल रहे हैं “क्या आप चाहते हैं कि संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में आप चुनाव के माध्यम से एक नई सरकार का गठन करना चाहते हैं?”
नई टिप्पणी जोड़ें