हिज़्बुल्लाह प्रमुख ने शिया धर्मगुरु से की मुलाक़ात


हिज़्बुल्लाह लेबनान के प्रमुख सैयद हसन नसरुल्लाह ने वरिष्ठ शिया धर्मगुरू आयतुल्लाह बशीर नजफ़ी से मुलाक़ात की।

इलाज के लिए बैरूत गए आयतुल्लाह बशीर नजफ़ी से मुलाक़ात करके सैयद हसन नसरुल्लाह ने उनका कुशल क्षेम पूछा तथा उनके उपचार की स्थिति का जायज़ा लिया। इस मुलाक़ात में क्षेत्र और विशेष रूप से इराक़ तथा लेबनान की परिस्थितियों के बारे में विचार विमर्श भी किया गया।

आयतुल्लाह बशीर नजफ़ी लगभग एक सप्ताह पहले बैरूत पहुंचे हैं।

नई टिप्पणी जोड़ें