जानें किस प्रकार जापानी आतंकवादी ISIS से जुड़ रहे हैं

40 से अधिक जापानी आतंकवादी इराक़ में ISIS से जुड़े हुए हैं।

टीवी शिया इराक़ में सक्रिय आतंकवादी संगठन ISIS में चालीस से अधिक जापानी आतंकवादी हैं, इनमें से कुछ आतंकवादी दयालिया और सलाहुद्दीन प्रांत में गिरफ़्तार हो चुके हैं।

सूमरिया न्यूज़ से सुरक्षा सूत्र के हवाले से रिपोर्ट दी हैः जापानी आतंकवादी नैनवा, सलाहुद्दीन, दयालिया और दक्षिणी करकोक में सक्रिय हैं।

सूत्र ने बताया है कि इराक़ी सुरक्षा बलों ने दयालिया प्रांत के हमरैन और सलाहुद्दीन के बैजी शहर में आभियान चलाकर कुछ जापानी आतंकवादियों को गिरफ़्तार किया है।

इन जापानी आतंकवादियों ने पूछताछ में बताया है कि वह किस प्रकार इराक़ पहुँचे हैं।

इस सुरक्षा सूत्र ने बतायाः लगभग चार हज़ार विदेशी आतंकवादी ISIS के साथ जुड़े हुए हैं, यह आतंकवादी ज़मीनी और हवाई सीमाओं से इराक़ में प्रवेश करते हैं।

ब्रिटेन के समाचार पत्र टाइम्स ने भी कुछ समय पहले लिखा था किः जापानी आतंकवादी इराक़ में पैसा कमाने, एडवेंचर और कार्य की तलाश में सीरिया से इराक़ की तरफ़ आ कर ISIS से मिल रहे हैं।

नई टिप्पणी जोड़ें