चेहलुम के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था का जाएजा लेने के लिये इराक़ी राष्ट्रपति कर्बला पहुँचे
टीवी शिया पवित्र धार्मिक शहर कर्बला के सुरक्षा अधिकारी अक़ील मसऊदी ने बताया है कि इराक़ के राष्ट्रपति हैदर अल एबादी कर्बला आ रहे हैं ताकि वह इमाम हुसैन के चेहलुम के अवसर पर की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था का जाएज़ा ले सकें।
मसऊदी ने कहाः हैदर अल एबादी कर्बला के राज्यपाल और सुरक्षा अधिकारियों और कर्बला की सुरक्षा पर लगी विशष कंपनी अलफ़ुरातुल अवसत से मुलाक़ात करेंगे, ताकि सुरक्षा व्यवस्था का जाएज़ा ले और चेहलुम के क़रीब आने तक सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया जा सके।
उन्होंने कहाः अभी अलअंबार से मिलने वाली कर्बला की सीमाओं पर आतंकवादियों द्वारा लगाई गई बारूदी सुरंगों को हटाने की आवश्यकता है ताकि चेहलुम के अवसर पर कर्बला को पूर्ण रूप से सुरक्षित बनाया जा सके।
इसी प्रकार उन्होंने कहा कि स्थानी सुरक्षा एजेंसियों और पवित्र स्थलों के मुतवल्लियों के बीच कई चरणों में बैठकें हुई हैं ताकि चेहलुम के अवसर सुरक्षा के साथ साथ एक करोड़ साठ लाख से अधिक श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं दी जा सकें।
स्पष्ट रहे कि इमाम हुसैन के चेहलुम के अवसर पर इराक के पवित्र शहर कर्बला में देश विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु इमाम हुसैन की श्रंद्धांजली देने के लिये आते हैं और इस बार संभावना यह है कि एक करोड़ से अधिक लोग चेहलुम के अवसर पर कर्बला पहुँचेंगे।
नई टिप्पणी जोड़ें