ISIS ने एक साथ 15 सैनिकों के गले काटे

टीवी शिया अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार आईएसआईएस के आतंकवादियों ने कैमरे के सामने 15 क़ैदियों के जिन्होंनें गहरे रंग के कपड़े पहन रखे थे एक साथ सबके सर काट दिये और उनके सरों को उनके शरीरों पर रख दिया।

ISIS के सारे आतंकवादियों ने इस वीडियों में सैन्य ड्रेस पहन रखी है और उनका चेहर स्पष्ट है केवल एक के जिसने अपने चेहरे को छिपा रखा है और काला कपड़ा पहन रखा है।

काला कपड़ा पहने आतंकवादी इग्लिश में अमरीका के राष्ट्रपति बाराक ओबामा से कहता है कि आज हम सीरियाई सैनिकों का गला काट रहे हैं और कल अमरीकी सैनिकों का गला काटेंगे।

उसने कहाः जैसा कि इंग्लैंड के राष्ट्रपति डेविन कैमरुन ने कहा है बहुत जल्द ISIS अमरीका की सड़कों पर गला काटेंगे।

नई टिप्पणी जोड़ें