सऊदी अरब के अवामिया में वहाबियों ने शियों पर फिर की अधाधुद फ़ायरिंग

सऊदी अरबियन स्रोतों ने अलआवामिया क्षेत्र में हथियारबंद लोगों द्वारा गोली बारी की सूचना दी है।

टीवी शिया अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार, सऊदी अरबियन स्रोतों ने सोमवार को सूचना दी है कि कुछ हथियारबंद लोगों ने जिन्होंने अपने चेहरे पर नक़ाब डाल रखी थी अलअवामिया क्षेत्र में गोलीबारी की है।

इस हमले में कितने लोग मारे गये हैं अभी इसके बारे में कोई सूचना नहीं है।

स्पष्ट रहे कि सऊदी अरब में शिया मुसलमानों को दूसरे दर्जे का नागरिक समझा जाता है और वहाबियों द्वारा उनको लगातार प्रताड़ित किया जाता है, जिस पर आले सऊद सरकार भी कोई कार्यवाही नहीं करती है बल्कि वहाबी आतंकवादियों को बढ़ावा दे रही है, अभी पिछले सप्ताह ही वहाबी आतंकवादियों ने अलअहसा राज्य के अलदालवा क्षेत्र में शबे आशूर को कुछ हथियारबंद लोगों ने एक इमामबाड़े पर हमला किया था जिसमें कई अज़ादार शहीद और घायल हुए थे।

नई टिप्पणी जोड़ें