आशूरा के मौक़े पर अज़ादारों पर हमले 45 शहीद और 112 घायल


दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों में आशूरा के मौक़े पर यज़ीदियों ने हुसैनी अज़ादारों पर हमला किया और उनको लहूलोहान कर दिया इन हमलो में 45 आज़ादार शहीद और 112 से अधिक घायल हुए हैं

टीवी शिया सोमवार को स्थानीय समय अनुसार रात 11:23 पर आशूर की रात को सऊदी अरब में कुछ अज्ञात हमलावरों ने अलहसा के अलदलवा क्षेत्र के अलमुस्तफ़ा इमामबाड़े में अज़ादारों पर हमला किया।

यह अज़ादार इमामबाड़े से बाहर निकल रहे थे कि अचानक कुछ अज्ञात हमलावरों ने उनपर गोलिया बरसा दीं, इस हमले में 5 अज़ादार शहीद और 9 घायल हुए हैं, शहीद होने वालों में तीन बच्चे हैं, हमले के बाद हमलावर भागने में सफ़ल रहे।

दूसरी तरफ़ इराक़ में सक्रिय आतंकवादियों ने भी इराक़ की राजधानी बग़दाद के पश्चिम में एक मजलिस पर हमला किया, सुरक्षा सूत्रों से पता चला है कि आतंकवादियों ने कार बम विस्फोट किया जिसमें 14 मातमदार शहीद और 23 घायल हुए हैं।

नाईजीरिया से प्राप्त समाचारों के अनुसार तकफ़ीरी आतंकवादियों ने आशूर के दिन पूर्वोत्तर नाइजीरिया के यूबी में इमाम हुसैन (अ) के अज़ादारों पर हमला किया और 108 अहलेबैत (अ) के चाहने वालों को अपना निशाना बनाया।

चशम्दीद गवाहों ने अनुसार आत्मघाती आतंकवादियों ने अज़ादारों के एक जुलूस पर बूटिस्कोम शहर में हमला किया इस हमले में 28 शिया शहीद और 80 घायल हुए।

हिन्दुस्तान से प्राप्त समाचार के अनुसार हिन्दुस्तानी अधिकारियो ने कश्मीर के श्रीनगर में आशूरा के दिन कर्फ़ू लगाकर जुसूल को रोकने की कोशिश और जूलूस निकालने वालों पर हमला किया तथा कई अज़ादारों को गिरफ़्तार किया है।

 

नई टिप्पणी जोड़ें