मोहर्रम के जुलूस में महिला आत्मघाती हमलावर गिरफ़्तार
लेबनान के हिज़बुल्लाह संगठन ने एक एसी आत्मघाती महिला को जीवित पकड़ लिया जो मुहर्रम के जुलूस में आत्मघाती आक्रमण करना चाहती थी।
अलआलम टीवी चैनेल की रिपोर्ट के अनुसार हिज़बुल्लाह ने “ख़दीजा अब्दुल करीम” नाम की आत्मघाती महिला को कल उस समय गिरफ़्तार किया जब वह स्वयं को विस्फोटित करने के लिए मुहर्रम के जुलूस के भीतर प्रविष्ट होना चाहती थी। लेबनान के अरसाल क्षेत्र की 24 वर्षीय “ख़दीजा अब्दुल करीम” अपनी कमर में विस्फोटक पदार्थ बांधकर मुहर्रम के जुलूस में प्रविष्ट होना चाहती थी इसी बीच हिज़बुल्लाह ने उसे गिरफ़्तार कर लिया।
ज्ञात रहे कि इस वर्ष मुहर्रम के अवसर पर हिज़बुल्लाह ने मुहर्रम के कार्यक्रमों के लिए सुरक्षा के विशेष प्रबंध किये हैं। हिज़बुल्लाह की ओर से घोषणा की गई है कि विशेष सुरक्षा प्रबंध पूरे मुहर्रम जारी रहेंगे।
नई टिप्पणी जोड़ें