ISIS ज़बरदस्ती युवाओं को संगठन में भर्ती कर रहा है
एक वरिष्ठ इराक़ी अधिकारी का कहना है कि देश के अंबार प्रांत में तकफ़ीरी आतंकवादी गुट आईएसआईएल, सेना से लड़ने लिए युवाओं को ज़बरदस्ती भर्ती कर रहा है।
फ़ल्लूजा शहर के पुलिस प्रमुख फ़ैसल ज़ुबैई ने कहा कि करमा और सक़लाविया सहित देश के कुछ और पश्चिमी क्षेत्रों में आईएसआईएल युवाओं को ज़बरदस्ती भर्ती कर रहा है।
इस बीच इराक़ी सेना के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ जनरल बाबक्र ज़ीबारी ने कहा है कि आईएसआईएल को स्थानीय लोगों को भर्ती करने में मुश्किल हो रही है क्योंकि हिंसा ग्रस्त प्रांतों के निवासियों के बीच आईएसआईएल के ख़िलाफ़ जन विद्रोह बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि हालिया महीनों में तकफ़ीरी आतंकवादी कमज़ोर हुए हैं।
आईएसआईएल ने यह नई शैली ऐसी स्थिति में अपनायी है कि इस गुट को इराक़ी सेना, स्वंयसेवी बल और अमरीका की अगुवाई में हवाई हमलों में भारी क्षति पहुंची है।
नई टिप्पणी जोड़ें